scriptविधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बसपा में बज रहे बगावती सुर | CG Polls: Chhattisgarh Congress Expelled Former spokesman | Patrika News

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बसपा में बज रहे बगावती सुर

locationरायपुरPublished: Sep 18, 2018 01:58:15 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आनंद मिश्रा को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है

cgnews

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बसपा में बज रहे बगावती सुर

रायपुर. चुनाव से पहले बगावती सुरों का सामना कर रहे कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का डंडा चला दिया। कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आनंद मिश्रा को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मिश्रा पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

READ MORE : चुनाव से पहले प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल, बड़े पैमाने पर IAS व IFS अधिकारियों के तबादले

सोमवार को प्रभारी महासचिव गिरीेश देवांगन के हस्ताक्षर से निष्कासन का आदेश जारी हो गया। इसी तरह की कार्यवाही करते हुए बसपा की प्रदेश इकाई ने सारंगढ़ की पूर्व विधायक कामदा जोल्हे और मैनेज प्रसाद मधुकर को पार्टी से निकाल दिया। दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी बाचपेयी ने कहा, यह प्रदेश इकाई का फैसला है। दोनों को निकाला जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो