scriptCG Election 2018: राजनीतिक दल अपनी छवि को ध्यान में रखकर दें टिकट | CG Polls: Political parties give tickets to clean image candidates | Patrika News

CG Election 2018: राजनीतिक दल अपनी छवि को ध्यान में रखकर दें टिकट

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2018 12:24:36 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

चुनाव लोकतंत्रिक प्रक्रिया है। जैसी भी परिस्थिति हो चुनाव अधिकारी को चुनाव शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए संपन्न कराए।

Chhattisgarh Assembly Elections

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: महज 9 प्रतिशत टिकट ही महिलाओं को दिए जाते हैं

रायपुर. चुनाव लोकतंत्रिक प्रक्रिया है। जैसी भी परिस्थिति हो चुनाव अधिकारी को चुनाव शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए संपन्न कराए। आम चुनाव में नोटा का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। चुनाव में एक से दो प्रत्याशी का विकल्प सभी के पास होता है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के दौरान एक लाख से अधिक के लेन-देन पर रहेगी निर्वाचन आयोग की नजर

राजनीतिक दलों को इस बात को ध्यान में रखकर टिकट का वितरण करना चाहिए कि किसी को भी नोटा का उपयोग नहीं करना पड़े या फिर चुनाव आयुक्त को नोटा के उपयोग पर अकुंश लगाना चाहिए। चुनाव आयुक्त महोदय को अधिकार होता है कि वो किस भी प्रत्याशी की टिकट स्वीकृत करें या नहीं करें। यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिशन-65 का लक्ष्य हासिल करने रायपुर आएंगे अमित शाह

अक्सर देखने में आता है कि राजनीतिक दल चुनाव के समय आपराधिक प्रवृत्ति वालों को टिकट दे देते हैं। राजनीतिक दलों को चाहिए कि वो अपनी छबि स्वच्छ रखते हुए एेसे प्रत्याशी को टिकट न दें। आम जनता से निवेदन है कि हर नागरिक वोट देने अवश्य जाए। यह उनका अधिकार है और इसका उपयोग प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जनता की मांग, विकास की गति को तेज करने वाला हो विधायक

..तब प्रत्याशी खोजने से नहीं मिलते थे
एक दौर एेसा भी था जब चुनाव के समय प्रत्याशी खोजने से नहीं मिलते थे। आज प्रत्याशी बनाने के लिए दौड़ लगी हुई है। एेसे-एेसे समाजसेवी और राजनीतिक टिकट की मांग कर रहे हैं, जो मेरी नजर में पार्षद बनाने के लायक भी नहीं है। एेसे व्यक्ति पहले इसका मूल्य समझे और उसके बाद किसी भी पार्टी से टिकट की मांग करें। सभी को यह समझना होगा कि यह एक संवैधानिक पद है। कोई भी फैसला लेने से पहले प्रत्याशी और वोटर को सोच-समझ कर निर्णय लेना चाहिए।

(कवि एवं मंच संचालक लक्ष्मीनारायण लाहोटी के विचार)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो