scriptCG Power hub: Summer has not started in Vananchal area of Korba and po | CG Power hub : कोरबा के वनांचल क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही रोजाना होने लगी बिजली कटौती, बढ़ रही परेशानी | Patrika News

CG Power hub : कोरबा के वनांचल क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही रोजाना होने लगी बिजली कटौती, बढ़ रही परेशानी

locationरायपुरPublished: Feb 08, 2023 06:53:13 pm

Submitted by:

Shiv Singh

पॉवर हब कोरबा में बनने वाली बिजली देश के कई हिस्सों को आपूर्ति की जाती है लेकिन हकीकत यह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी गर्मी नहीं शुरू हुई है लेकिन कटौती होने लगी है। इस क्षेत्र में रायगढ़ जिले के हाटी सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है । 

 

CG Power hub : कोरबा के वनांचल क्षेत्र में गर्मी शुरू नही हुई और रोजाना होने लगी बिजली की कटौती
इन ग्रामीणों ने बताई बिजली की समस्या
कोरबा जिले के कुदमुरा वनांचल क्षेत्र में गर्मी शुरू नही हुई और लोड शेडिंग शुरू हो गई है। वनांचल क्षेत्र के 50 गावों में बिजली कटौती की जा रही है। हर दिन चार से पाच घटे तक बिजली कटौती हो रही है।
power cut in korba : बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है हालात यह है क्षेत्र गांवों में लोड शेडिंग के नाम पर कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इससे गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है। इससे लोगों की नींद, दिनचर्या और काम काज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है। ग्रामीण पूछते हैं तो उन्हें आगे से कटौती हो रही है,या लोड शेडिंग है कहकर जानकारी दे दी जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.