scriptCG PSC एग्जाम में पूछे जाते है ऐसे रोचक सवाल, कब बबा मरही, त कब बरा चुरही ? | CG PSC exam 2021 : know question and answer of IAS IPS exam | Patrika News
रायपुर

CG PSC एग्जाम में पूछे जाते है ऐसे रोचक सवाल, कब बबा मरही, त कब बरा चुरही ?

CG PSC exam 2021 : – पिछले साल किस जनजाति की आजीविका पारंपरिक रूप से बांस पर आधारित हैं?, खिनवां शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है? और कब बबा मरही, त कब बरा चुरही ? जैसे सवाल पूछे थे ।

रायपुरFeb 10, 2021 / 02:34 pm

CG Desk

psc_exam_1.jpg
रायपुर। सिविल सर्विसेज में जाने के लिए इंटरव्यू क्वालिफाई करना पड़ता। जिसके लिए कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत करते हैं। इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जिनका जवाब देना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन इन सब से पहले प्री और मेंस की परीक्षा पास करनी होगी। (CG PSC exam 2021) छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (पीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 (प्रारंभिक) 14 फ़रवरी को है। दो पालियों में परीक्षा होनी है। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक ।

पिछले साल पूछे थे कई रोचक सवाल

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CG PSC exam 2021) की सिविल सेवा परीक्षा-2019 (प्रारंभिक) परीक्षा में कई रोचक सवाल पूछे गए थे । परीक्षा में कब बबा मरही, त कब बरा चुरही रोचक प्रश्न था। इसमें ऑप्शन के रूप पितृ पक्ष, दशगात्र, अंतिम संस्कार, कार्य की अनिश्चितता था।
इसके अलावा किस जनजाति की आजीविका पारंपरिक रूप से बांस पर आधारित हैं?, खिनवां शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है? और

किस जनजाति में रसोईघर को लाल बंगला कहते हैं? इसके अलावा गणित के सवाल थोड़ा घुमावदार थे। वहीं हिंदी विषय में छत्तीसगढ़ी शब्द नरवा का हिंदी समानार्थी है?
छत्तीसगढ़ी माड़ी शब्द का अर्थ है? छत्तीसगढ़ की किस बेटी को राष्ट्रीय सेवा योजना 2017-18 के लिए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया। ऑप्शन में था कुसुमलता, पुष्पलता, प्रियंका बिस्सा, रागिनी बिस्सा जैसे कई रोचक तरह के सवाल पूछे गए थे।
परीक्षार्थियों ने बताया कि अन्य वर्ष के मुकाबले इस साल दोनों पेपर सरल आए थे। कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में कई जनरल नॉलेज के प्रश्न में ही उत्तर छिपे रहने के कारण दिक्कतें हुईं।

इस तरह के सवाल पूछे गए

– गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?

– छत्तीसढ़ में किसान शॉपिंग मिल की स्थापना की गई है?

– छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक के अंतर्गत कार्य करता है?
– छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की किस अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग राज्यसभा में की गई?

– भारत में शांत घाटी किस राज्य में स्थित है?

– भारत में अक्टूबर 2019 से महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?
– जगन्नाथपुरी मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, शुभद्रा बलभद्र की मूर्तियों किस चीज से बनी हैं?

Home / Raipur / CG PSC एग्जाम में पूछे जाते है ऐसे रोचक सवाल, कब बबा मरही, त कब बरा चुरही ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो