अब तक इतने लोग कर चुके अपील
अब तक ट्विटर पर लाखों यूज़र्स ने #SAVEHASDEO पर टिपण्णी की है। सब ने सरकार के फैसले के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया है । यूट्यूब पर काफी लोगो ने हसदेव पर वीडियो बनाया है। हसदेव से जुड़े वीडियोस को लोगो ने शेयर भी किया है। लोग हसदेव के मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके है। एक हफ्ते पहले यूट्यूब के जानेमाने व्लॉगेर डी के 808 ने भी हसदेव के विषय में आवाज उठायी । हसदेव का जल जंगल जमीन मामला अब सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय हो गया है। इस मामले को ले कर लोगो में काफी गंभीरता दिख रही है। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे मामले को लेकर इतने लोगो का एक साथ आवाज उठाना इस मामले को और गंभीर बना रहा है।
अब तक ट्विटर पर लाखों यूज़र्स ने #SAVEHASDEO पर टिपण्णी की है। सब ने सरकार के फैसले के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया है । यूट्यूब पर काफी लोगो ने हसदेव पर वीडियो बनाया है। हसदेव से जुड़े वीडियोस को लोगो ने शेयर भी किया है। लोग हसदेव के मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके है। एक हफ्ते पहले यूट्यूब के जानेमाने व्लॉगेर डी के 808 ने भी हसदेव के विषय में आवाज उठायी । हसदेव का जल जंगल जमीन मामला अब सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय हो गया है। इस मामले को ले कर लोगो में काफी गंभीरता दिख रही है। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे मामले को लेकर इतने लोगो का एक साथ आवाज उठाना इस मामले को और गंभीर बना रहा है।