scriptcg school : children of the first will be asked questions first class | CG School : पहली के बच्चों को पहले पूछेंगे प्रश्न, फिर होगा दाखिला | Patrika News

CG School : पहली के बच्चों को पहले पूछेंगे प्रश्न, फिर होगा दाखिला

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2023 05:58:00 pm

CG School Admission : नव प्रवेशित बच्चों को स्वागत के साथ कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में इस वर्ष शाला प्रवेश उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किए जाएंगे।

school_child.jpg
रायपुर. CG School Admission : प्रदेश में 26 जून से स्कूल खुलेंगे। इस दौरान सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली में अनोखे अंदाज में नव प्रवेशित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल के शिक्षक पहले बच्चों से सवाल पूछेंगे। फिर बच्चे सवाल के जवाब देंगे। इसके बाद दाखिला दिया जाएगा। (CG govt school) बच्चों से अंगना म शिक्षा तिहार के तहत रंगों की पहचान, गिनती अक्षर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.