script8 साल पूरा कर चुके शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा संविलियन का लाभ, इन बातों को भी जानिए | CG ShikshaKarmi : Teachers will get the benefit of the samviliyan | Patrika News

8 साल पूरा कर चुके शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा संविलियन का लाभ, इन बातों को भी जानिए

locationरायपुरPublished: Jul 02, 2019 09:29:45 am

CG ShikshaKarmi : जिनकी सेवाएं एक जुलाई-2019 को आठ वर्ष या उससे अधिक की हो चुकी है,उनका शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।

CG News

8 साल पूरा कर चुके शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा संविलियन का लाभ, इन बातों को भी जानिए

रायपुर. प्रदेश के शासकीय स्कूलों (School) में कार्यरत ऐसे पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक जिनकी सेवाएं एक जुलाई-2019 को आठ वर्ष या उससे अधिक (CG Shikshkarmi ) की हो चुकी है,उनका स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन (Samviliyan) किया जाएगा।

शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य नगर पालिका एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को संविलियन आदेश जारी करने की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित करने के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। समय-सारणी अनुसार एक जुलाई से कार्रवाई शुरू हो कर 23 अगस्त तक पूर्ण कर ली जाएगी।

समय-सारणी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियोक्ता को ई-संवर्ग और टी-संवर्ग की शालाओं की सूची एक जुलाई को सौंप दी गई है। इस पर विकल्प पत्र 4 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे। नियोक्ता संबंधित जिला या जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 6 जुलाई तक और वरिष्ठता सूची पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है।

नियोक्ता द्वारा वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन और अंतिम वरिष्ठता सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत को प्रेषित करने की आखिरी तिथि 11 जुलाई, जिला पंचायत द्वारा पदनामवार एकीकृत (ग्रामीण एवं शहरी) वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति 12 जुलाई तक, एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई, एकीकृत वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन और अंतिम वरिष्ठता सूची जिला शिक्षा अधिकारी या संचालक लोक शिक्षण को प्रेषित करने की तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है।

प्रदेश के 28 शैक्षणिक जिलों की एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 3 अगस्त तक और दावा-आपत्ति जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त तक निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इनके निराकरण के लिए संचालक लोक शिक्षण को अभिमत के साथ प्रेषित करने और शाला में पदस्थानावार एकीकृत वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है।

Click – CG Shikshakarmi – इन खबरों को जरूर पढ़ें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों तथा LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो