scriptCG Swami Atmanand School: अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की चली मनमानी, 4 माह से एक भी दिन नहीं लगी कोई क्लास | CG Swami Atmanand School: Classes are not running in Swami Atmanand English Medium School for four months | Patrika News
रायपुर

CG Swami Atmanand School: अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की चली मनमानी, 4 माह से एक भी दिन नहीं लगी कोई क्लास

CG Swami Atmanand School: भूपेश बघेल सरकार का स्वामी आत्मानंद स्कूल अब बच्चों का भविष्य अंधकार में रख रहा है। बीते चार माह से इस स्कूल में केजी-2 की एक दिन के लिए भी कोई क्लास नहीं लगी है।

रायपुरAug 09, 2024 / 05:02 pm

चंदू निर्मलकर

CG Swami Atmanand School
CG Swami Atmanand School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School), सेक्टर-6 से केजी-1 पास करने वाले सभी छात्र-छात्राएं नए सत्र में एक भी दिन स्कूल नहीं गए हैं। स्कूल की ओर से पालकों को कहा गया है कि शिक्षक उपलब्ध होने पर उन्हें सूचित किया जाएगा, तब बच्चों को भेजना। इस तरह से पालक अप्रैल 2024 से अब तक इंतजार ही कर रहे हैं। अब परेशान होकर पालक निजी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराने की तैयारी कर रहे हैं।

CG Swami Atmanand School: पालकों ने स्कूल जाकर लगाई गुहार

इस विषय को लेकर गुरुवार को पालकों ने स्कूल जाकर प्राचार्य से गुहार लगाई। तब उनको बताया गया कि अभी शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई है। जब शिक्षक की व्यवस्था हो जाएगी, तब खबर कर दी जाएगी। उसके बाद ही बच्चों को केजी-2 में पढऩे के लिए भेजा जाए।
यह भी पढ़ें

Atmanand School : बघेल के स्कूल में एक भी दिन नहीं लगी क्लास, कुछ हफ्तों बाद शुरू होगी परिक्षा, 10 गांव के बच्चों का भविष्य अंधेरे में…

4 माह से नहीं खोली किताब

स्कूल से होमवर्क मिलता है, तब माता-पिता के साथ बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। 4 माह से न तो कोई होमवर्क मिला और न किसी दिन स्कूल पढऩे के लिए बुलाया गया। बच्चे सुबह से लेकर शाम तक खेलने कूदने में व्यस्त हैं।
भिलाई पार्षद वार्ड-61 के सेवन कुमार ठाकुर ने पत्रिका को बताया कि स्कूल के जिम्मेदार पालकों से कह रहे हैं कि शिक्षक नहीं है। जब आएंगे, तब बच्चों को बुलाएंगे। पूरी लापरवाही शिक्षा विभाग के अफसरों की है।

आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चे हैं

CG Swami Atmanand School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School), सेक्टर-6 में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चे अधिक हैं। इस वजह से वे न तो स्कूल प्रबंधन पर दबाव बना पा रहे हैं और न बच्चों को तुरंत एक स्कूल से निकालकर दूसरे में दाखिला दिला पा रहे हैं। यहां केजी-2 के करीब 35 बच्चे हैं, जो घर में बैठकर शिक्षक की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं।
दुर्ग शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्राजिला ने जानकारी दी कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-6 में केजी-2 के लिए शिक्षकों की व्यवस्था को दो दिन में ठीक करवाता हूं।

पालकों के माथे पर शिकन

केजी-2 शुरू नहीं होने से सबसे अधिक परेशान पालक है। आसपास में निजी स्कूल में पढ़ने वाले केजी-2 के बच्चे हर दिन स्कूल जा रहे हैं। वहीं सेक्टर-6 स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, भिलाई के बच्चे घर पर ही हैं।

Hindi News/ Raipur / CG Swami Atmanand School: अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की चली मनमानी, 4 माह से एक भी दिन नहीं लगी कोई क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो