scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण आज से बड़े बदलाव के साथ शुरू, जानें वैक्सीनेशन के लिए कैसे होगी बुकिंग | CG Teeka closed today, Vaccination booking started from CoWin app, how | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण आज से बड़े बदलाव के साथ शुरू, जानें वैक्सीनेशन के लिए कैसे होगी बुकिंग

locationरायपुरPublished: Jun 21, 2021 01:38:05 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में 21 जून से कोरोना टीकाकरण में बड़े बदलाव के साथ नया आगाज हो गया है। अब 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के हों या फिर 45 वर्ष से अधिक उम्र के, सबको केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा और शेड्यूल की बुकिंग भी।

Website crashed as soon as registration for Corona vaccine started

Website crashed as soon as registration for Corona vaccine started

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 21 जून से कोरोना टीकाकरण में बड़े बदलाव के साथ नया आगाज हो गया है। अब सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की एक ही व्यवस्था होगी और सरकारी केंद्रों में मुफ्त वैक्सीन लगेगी। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के हों या फिर 45 वर्ष से अधिक उम्र के, सबको केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा और शेड्यूल की बुकिंग भी।
स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर में 250 और प्रदेश में 2000 टीकाकरण केंद्र तैयार किए हैं। एक केंद्र को 100 डोज दी जा रही है। जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे केंद्रों को ज्यादा डोज दी जाएंगी। राज्य के पास पहले से केंद्र सरकार द्वारा 45 प्लस आयुवर्ग के मिली 19.58 लाख और राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई 1.75 लाख डोज उपलब्ध हैं। विभाग एक दिन में 3.50 लाख लोगों को टीका लगवाने की क्षमता रखता है। पूर्व में एक दिन में 3.26 लाख डोज लग चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

राज्य सरकार का निर्धारित टीकों का आरक्षण रहेगा लागू
केंद्र सरकार ने राज्य को टीकाकरण की प्राथमिकता तय करने की झूट दी है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व से निर्धारित हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग, वे जिन्हें दूसरी डोज लगाने का समय आ गया है और इसके बाद 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। 18 प्लस वालों के लिए अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल, फ्रंटलाइन वर्कर का प्रतिशत पहले जैसा रहेगा।

रायपुर में रोजाना 2500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर जिले में 250 केंद्रों में रोजाना 2500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। रायपुर शहर में 79 केंद्र बनाए गए हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। पार्षदों को क्षेत्रवार मतदाता सूची दे दी गई है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए भेज सकें। ऑफलाइन और ऑनलाइन के लिए अलग-अलग काउंटर के बारे में विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत: संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी, मौतों का आंकड़ा भी सिमटा

स्वास्थ्य विभाग के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा, सभी वर्गों के लोगों के लिए एक केंद्र में एक ही काउंटर रहेगा। हां, अगर लगता है कि अधिक लोग आ रहे हैं तो काउंटर बढ़ाए जाएंगे। केंद्र से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। जितनी भी वैक्सीन उपलब्ध है, वह सभी के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

राज्य में अब तक हुए टीकाकरण की स्थिति
वर्ग- लक्ष्य पहली डोज- दूसरी डोज
हैल्थ केयर वर्कर- 3,39,732- 3,07,749 (91 प्रतिशत)- 2,34,768 (69 प्रतिशत)
फ्रंटलाइन वॉरियर्स- 2,93,040- 3,13,934 (100 प्रतिशत)- 2,03,816 (70 प्रतिशत)
45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- 58,66,599- 45,55,803 (78 प्रतिशत)- 7,40,858 (13 प्रतिशत)
18 से 44 वर्ष आयुवर्ग- 1.35 करोड़- 10,97,992 (8.1 प्रतिशत)- 28,336 (0.21 प्रतिशत)

अब टीकाकरण पकड़ेगा रफ्तार
2000 केंद्र- प्रत्येक केंद्र को 100 डोज। समीक्षा के बाद केंद्र और संख्या बढ़ाई जाएगी
अब वैक्सीन की कमी नहीं- राज्य के पास 21.33 लाख डोज उपलब्ध, जो सबके लिए

आपके लिए जानना जरूरी है
1- टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल में पंजीयन करें और शेड्यूलिंग करना न भूलें। 2- टीका लगवाने जा रहे हैं तो आधार कार्ड साथ रखें। 3- जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं, उनके लिए ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा, वे चॉइस सेंटर से भी पंजीयन करवा सकते हैं। 4- दूसरी डोज लगाने के समय पहली डोज का सर्टिफिकेट या वैक्सीनेशन की तारीख बतानी होगी।

जिम्मेदारियां
मितानिन और स्वास्थ्यकर्ता- घर-घर जाकर लोगों की सूची तैयार करेंगे जिन्होंने टीके नहीं लगवाए हैं।
पार्षद या जनप्रतिनिधि- लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे।
सरकारी कर्मचारी- वैक्सीन प्रमोटर के तौर पर टीकाकरण को प्रचारित करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो