छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को बंद करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया एतराज
- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखने का किया आग्रह
रायपुर
Published: April 24, 2022 07:48:33 pm
रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल रेलों का परिचालन आज 24 अप्रैल से बंद करने का रेलवे ने फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कड़ी आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गुजरने वाली 23 गाडिय़ों को बंद किए जाने पर मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल रेलों का परिचालन यथावत जारी रखने का आग्रह किया गया है।
गौरतलब है कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा 23 अप्रैल को जारी आदेश द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से आगामी एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। यह सभी ट्रेनें छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत रेल मार्गों से प्रतिदिन आना-जाना करती हैं। इन ट्रेनों के परिचालन बंद करने के पूर्व यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को बंद करने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया एतराज
- इससे पहले भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा चुका है
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा है कि इसके पूर्व भी 31 मार्च के आदेश द्वारा कुल 10 रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इन 10 रेलों में से 8 गाडिय़ां छत्तीसगढ़ राज्य के रेल मार्गों पर चलती थी। उपरोक्त रेलों का परिचालन यथावत रखने हेतु राज्य शासन द्वारा 5 अप्रैल को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था, किन्तु राज्य शासन के अनुरोध को अनदेखा किया गया। अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री हैं, जो प्रतिदिन उपरोक्त रेलों से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचते हैं। रेलों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी। ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से निश्चित रूप से ग्रीष्मावकाश में की जाने वाली यात्राओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
