रायपुर

BIG NEWS: व्यापमं की ये भर्ती परीक्षा निरस्त, 19 हजार 347 अभ्यार्थियों ने दिया था एग्जाम

CG Vyapam: सिविल पदों के लिए 11 हजार 417 अभ्यार्थी और इलेक्ट्रिकल के लिए 7 हजार 930 अभ्यार्थियों ने इम्तहान (recruitment exam) दिया था

रायपुरSep 18, 2019 / 09:45 pm

चंदू निर्मलकर

BIG NEWS: व्यापमं की ये भर्ती परीक्षा निरस्त, 19 हजार 347 अभ्यार्थियों ने दिया था एग्जाम

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Vyapam) के तत्वावधान में आयोजित उपअभियंता सिविल एवं विद्युत के पदों की काउंसलिंग प्रक्रिया को हाईकोर्ट (Chhattisgarh High court) के आदेश के बाद निरस्त कर (Chhattisgarh govt job) दिया गया है। 3 फरवरी 2019 को परीक्षा आयोजित की गई थी। सिविल पदों के लिए 11 हजार 417 अभ्यार्थी और इलेक्ट्रिकल के लिए 7 हजार 930 अभ्यार्थियों ने ( Recruitment in CG Vyapam) इम्तहान दिया था।

इम्तहान के नतीजों की मैरिट सूची 28 अगस्त को जारी की गई थी। मैरिट के दौरान दिव्यांगों के आरक्षण के मानक सही नहीं होने के कारण मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया। अब भर्ती परीक्षा को नए सिरे से काउंसिल करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि अविचल तिवारी ने विकलांग आरक्षक का मानक सही तय न होने के कारण हाईकोर्ट में रिट 30 अगस्त को दायर की थी। इसमें कोर्ट ने कमेटी गठित कर पुन: जांच करने की बात की है। अब लोक निर्माण विभाग और व्यापमं (Chhattisgarh Professional Examination Board
) पदों की भर्तीके लिए नए सिरे से काउंसलिंग करने की तैयारी कर रहा है।

इन स्थानों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा के जिम्मेदारों से मिली जानकारी के अनुसार उपअभियंता सिविल एवं विद्युत के पदों का इम्तहान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और जगदलपुर संभाग में आयोजित किया गया था। दोनों पदों के इम्तहान में (Job in CG vyapam) प्रदेश भर से 19 हजार 347 अभ्यार्थी शिरकत करने पहुंचे थे।

Home / Raipur / BIG NEWS: व्यापमं की ये भर्ती परीक्षा निरस्त, 19 हजार 347 अभ्यार्थियों ने दिया था एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.