टॉप 10 में स्थान बनाने वाले कैंडिडेट
इसके बाद आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। इसमें प्रथम स्थान पर बालोद के निमेश्वर, दूसरे स्थान पर रामानुजगंज के किशन चंद और तीसरे स्थन पर दुर्ग के पंकज है। दुर्ग के पंकज कुमार स्वर्णकार तीसरे नंबर पर, बालोद के त्रिलोक साहू चौथे नंबर पर, खरसिया रायगढ़ कि प्रगति साहू पांचवें नंबर पर, कवर्धा के योगेश्वर सिंह छठवें नंबर पर, रायपुर के रजत शर्मा सातवें नंबर पर, बिलासपुर के सत्येंद्र कुमार कौशिक आठवें नंबर पर, बलरामपुर के श्याम विश्वास नौवें नंबर पर और रायगढ़ के दिनेश कुमार 10 वें नंबर पर आए हैं. इसके अलावा अन्य अभ्यर्थी vyapam.cgstate.gov.in पर अपना रोल नम्बर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस Cg Vyapam Civil Engineer Govt Job के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 35400-112400 एवं अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे.