CG VYAPAM: व्यापमं प्रवेश परीक्षाएं बनी मजाक, सामने आ रही अभ्यर्थियों की मनमानी, बढ़ रहा बोझ
रायपुरPublished: Jul 10, 2023 12:22:15 pm
Raipur Vyapam : राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद व्यापमं ने प्रवेश परीक्षाओं का आवेदन फार्म अभ्यर्थियों के के लिए निशुल्क कर दिया है।


CG VYAPAM: व्यापमं प्रवेश परीक्षाएं बनी मजाक
CG VYAPAM: रायपुर। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद व्यापमं ने प्रवेश परीक्षाओं का आवेदन फार्म अभ्यर्थियों के के लिए निशुल्क कर दिया है। प्रदेश के अभ्यर्थियों को जब से यह सुविधा मिलनी शुरू हुई है, तब से ज्यादातर अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।