scriptCG Weathar Update: Cold winds from the north are not coming in state | CG Weathar Update: मौसम में बदलाव, प्रदेश में नहीं आ रहीं उत्तर से ठंडी हवाएं, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Patrika News

CG Weathar Update: मौसम में बदलाव, प्रदेश में नहीं आ रहीं उत्तर से ठंडी हवाएं, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2022 01:21:45 pm

Submitted by:

CG Desk

CG Weathar Update: प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। उत्तर से ठंडी हवाएं नहीं आ रही है इस कारण अभी न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 10 दिनों के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। अभी उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक शुष्क उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं।

.
CG Weathar Update: प्रदेश में ठंडी हवाओं का आना बंद हो गया है। हवा में नमी आ जाने के कारण अभी न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर की ठंडी हवाओं के साथ दक्षिण की नम हवाओं की तीव्रता फिलहाल ज्यादा रहेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.