CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ा दिन का तापमान, कुछ दिनों में बरसेंगे बादल...मिलेगी राहत
रायपुरPublished: Nov 08, 2023 12:27:14 pm
CG Weather Update: पिछले दिनों राजधानी में बारिश के बाद तापमान में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर से गर्मी बढ़ने लगी है।


छत्तीसगढ़ में बढ़ा दिन का तापमान,
रायपुर।
cg weather Update: पिछले दिनों राजधानी में बारिश के बाद तापमान में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। आसमान से बादल गायब होने के बाद दिन को तेज धूप निकल रही है। इसके असर से दिन में बीते 24 घंटे में दो डिग्री तापमान बढ़ गया है। अधिकतम तापमान जहां 33.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। दरअसल, अगले कुछ दिन में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। एक सप्ताह पहले तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था, लेकिन अब इसमें पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है। खासकर दोपहर में रायपुर तपने लगा है।