Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, कहीं लू और कहीं बारिश के आसार जताए गए हैं।
रायपुर
Published: June 09, 2022 04:30:49 pm
Weather Update: रायपुर. प्रदेश में मौसम के कहर से आज भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है मानसून आने में और कुछ वक्त लगने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज राज्य में मौसम का बदला मिजाज देखने को मिलेगा कहीं लू के थपेड़े लगेंगे तो कहीं बूंदाबांदी के साथ गरज चमक देखने को मिलेगी। लोगों का भी कहना है कि नौतपा से ज्यादा अभी तप रहा है छत्तीसगढ़, हर किसी को मानसून का इंतजार है ताकि लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके।
कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश के आसार
मौसम विभाग ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में हीटवेव की चेतावनी (Heatwave Alert) देते हुए और अलर्ट जारी कर दिया है। यानी इन जगहों पर गर्मी और लू से लोगों का हाल बदहाल होने वाला है। वही प्री मॉनसून एक्टिविटी (Pre monsoon activity) और बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के कारण राज्य के पश्चिम क्षेत्र में बूंदाबांदी और गरज चमक (Rain And Storm) के आसार जताए जा रहे हैं। इसके अलावा इन जगहों पर तेज आंधी के भी आसार हैं। यानी छत्तीसगढ़ के पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।
एक सप्ताह तक करना होगा मानसून का इंतजार
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार देश के इन हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं :
मध्य अरब सागर के कुछ हिस्से, गोवा, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, कर्नाटक के कुछ हिस्से, तमिलनाडु के शेष हिस्से, दक्षिण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्से और अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। छत्तीसगढ़ में मानसून आने के लिए लोगों को एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें