CG Weather Update: विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में तबाही मचाएगा मानसून, 2 दिनों तक होगी भारी बारिश....Alert जारी
रायपुरPublished: Sep 29, 2023 02:09:34 pm
CG Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी नजदीक आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है।


2 दिनों तक होगी भारी बारिश
रायपुर। cg weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी नजदीक आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानी जा रही है। इस बीच 29 से 30 सितम्बर के बीच यहां बरसात का एक और दौर आएगा। संकेतों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना है। दो दिनों के बाद प्रदेशभर में फिर से मानसून सक्रीय होगा और अक्टूबर का पहला सप्ताह (Weather Alert) नम रह सकता है, दोबारा से बन रहे सिस्टम की वजह से जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश को तरबतर करता हुआ जाएगा।