scriptCG Weather Update : IMD released district rain wise data | CG Weather Update : जून से लेकर अब तक कहां कितनी हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया जिलेवार आंकड़े | Patrika News

CG Weather Update : जून से लेकर अब तक कहां कितनी हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया जिलेवार आंकड़े

locationरायपुरPublished: Aug 26, 2023 02:19:46 pm

CG Weather Update : बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1258.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है...

cg_weather_update.jpg
रायपुर। cg weather Update : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 719.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज 25 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1258.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 655.3 मिमी, बलरामपुर में 687.2 मिमी, जशपुर में 589.0 मिमी, कोरिया में 705.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 713.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.