scriptCG Weather Update: There will heavy rain in state for 2 next days | CG Weather Update: विदाई से पहले मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल....ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी | Patrika News

CG Weather Update: विदाई से पहले मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल....ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

locationरायपुरPublished: Oct 02, 2023 10:56:04 am

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Weather Update: अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा।

CG Weather Update: There will be heavy rain in the state for next two days
अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश
रायपुर। CG Weather Update: अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी दिनों में ओडिशा होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। इसके अलावा अरब सागर में एक अवदाब बना हुआ। इन दोनों के (Weather Update) प्रभाव से अरब सागर से मिलने वाली नमी के कारण कई जिलों बादल छाएंगे और रायपुर में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आगामी सप्ताह में शहर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.