scriptCG weather Update : weather due to the effect of Cyclone in state | Weather Update: दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका के असर से मौसम में बड़ा बदलाव! लोगों को घरों में ही रहने की सलाह | Patrika News

Weather Update: दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका के असर से मौसम में बड़ा बदलाव! लोगों को घरों में ही रहने की सलाह

locationरायपुरPublished: May 26, 2023 03:00:45 pm

CG weather Update : मौसम में धूप-छांव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। जिसके चलते तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट की (Weather Hindi news) संभावना है।

CG weather Update
रायपुर.CG weather Update: छत्तीसगढ़ में नौतपा का कहर दिख रहा है। सुबह से ही सूर्य का ताप आग उगल रहा है। 10 बजे के बाद से ही गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम में धूप-छांव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। जिसके चलते तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट की संभावना है। दूसरी ओर दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका का असर प्रदेश के कुछ एक इलाके में रहेगा। हालांकि मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वहीं लू की स्थिति में मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.