scriptसीजी बोर्ड: 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू, परिणाम जारी होगा जुलाई में | CGBSE class 12th result date 2021 12th result will be released on July | Patrika News
रायपुर

सीजी बोर्ड: 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू, परिणाम जारी होगा जुलाई में

CGBSE Class 12th Result Date 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त होने के बाद 16 जून से मूल्यांकन शुरू हो गया है। जुलाई माह में परिणाम जारी करने का संकेत विभागीय अधिकारियों ने दिया है।

रायपुरJun 18, 2021 / 10:49 am

Ashish Gupta

cg_board_exam_news.jpg
रायपुर. CGBSE Class 12th Result Date 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा (12th CG Board Exam) समाप्त होने के बाद 16 जून से मूल्यांकन शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षक अपने घर में उत्तरपुस्तिका जांच रहे हैं। 30 जून तक मूल्यांकन केंद्र बोर्ड को परिणाम भेज देंगे। जुलाई माह में परिणाम जारी करने का संकेत विभागीय अधिकारियों ने दिया है।

औसत परिणाम नहीं बढ़ा पाएंगे केंद्र
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके है। परीक्षा केंद्र प्रभारी पिछले दो सत्र के मूल्यांकन के आधार पर केंद्र का औसत परिणाम जारी करेंगे। परीक्षार्थियों का शत प्रतिशत नंबर केंद्र प्रभारी नहीं दे पाएंगे।

2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी ने कराया था पंजीयन
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से शत प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेने की उपस्थिति दर्ज कराई है। केंद्र प्रभारियों ने छात्रों का रेकॉर्ड मेटेंन किया है। परीक्षार्थियों ने केंद्रों को उत्तर पुस्तिका जमा कर दी है। केंद्रों से अब शिक्षकों को कॉपी अलॉट की जाएगी और उसका रेकॉर्ड भी रखा जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, 12वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। जून माह के आखिरी तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और केंद्र प्रभारियों द्वारा माशिमं की वेबसाइट में नंबर अपलोड किया जाएगा। जुलाई माह में बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा।

Home / Raipur / सीजी बोर्ड: 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू, परिणाम जारी होगा जुलाई में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो