script10 वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 फरवरी से केंद्रों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र | CGBSE borad Exam:Preparation for 10th,12th board exam completed,Result | Patrika News
रायपुर

10 वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 फरवरी से केंद्रों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र

– केंद्र के निकटतम थाने में रखवाया जाएगा प्रश्नपत्र .- प्रश्नपत्रों के निगरानी की जिम्मेदारी निरीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी की .

रायपुरFeb 19, 2020 / 07:18 pm

CG Desk

10 वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 फरवरी से केंद्रों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र

10 वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 22 फरवरी से केंद्रों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। फरवरी के आखिरी हफ्ते में जिला शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में बोर्ड पेपर केंद्रों के लिए रवाना होंगे और निकटतम थानों में रखा जाएगा। परीक्षा की सुबह प्रश्नपत्र थानों से केंद्रों तक पहुंचेगा।
22 फरवरी तक प्रश्नपत्र-सामग्री होगी रवाना
माशिमं के अधिकारियों के अनुसार मुख्यालय से सभी जिलों के लिए प्रश्न पत्र भेजने का सिलसिला 22 फरवरी से शुरू होगा। 25 फरवरी तक सभी केंद्रों के निकटतम थानों में प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री पहुंचा दी जाएगी। थाना में रखे प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित थानेदार की होगी।
बोर्ड इम्तिहान 2 मार्च से
बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होगी। इस बार 12वीं की परीक्षा 2 मार्च और 10वीं के 3 मार्च से है। 12वीं व्यावसायिक की परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होगी जो 30 मार्च तक चलेगी। 12वीं और 10वीं के छात्रों का पहला पेपर भाषा का होगा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा के लिए 3 लाख 84 हजार 184 नियमित विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। इसी तरह बारहवीं में 2 लाख 66 हजार 44 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। इसके साथ ही 12वीं व्यावसायिक शिक्षा के 1673 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा लगभग 20 से 25 हजार प्राइवेट विद्यार्थी है। इस बार परीक्षा की उत्तर पुस्तिक में पेज की संख्या 40 से कम की गई है।
वर्जन
बोर्ड का प्रश्न पत्र केंद्रों में भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। 22 फरवरी तक प्रदेश के सभी केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री निकटतम थानों में पहुंचा दी जाएगी।
विजय गोयल, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो