scriptबोर्ड परीक्षाओं में टॉप-टेन में बिलासपुर और जशपुर का रहा दबदबा सीएम का गृह जिला व शिक्षामंत्री का क्षेत्र पिछड़ा | CGBSE Results are not good for these Districts in Chhattisgarh | Patrika News

बोर्ड परीक्षाओं में टॉप-टेन में बिलासपुर और जशपुर का रहा दबदबा सीएम का गृह जिला व शिक्षामंत्री का क्षेत्र पिछड़ा

locationरायपुरPublished: May 10, 2018 11:35:07 am

Submitted by:

Deepak Sahu

10वीं में सात जिले और 12वीं में तीन जिलों में पीछे

CGBSE result

छत्तीसगढ़

रायपुर . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार को जारी 10वीं-12वीं के नतीजों में लड़कियों का दबदबा रहा। इसके बावजूद माओवाद प्रभावित क्षेत्र में हमारी बेटियां पिछड़ी हुई दिखाई दी। 10वीं की छात्राएं माओवाद प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर , कोण्डागांव, नारायणपुर और सुकमा में लडक़ों से कमजोर साबित हुई। बलरामपुर और सूरजपुर की स्थिति भी लगभग एेसी ही रही। जबकि 12वीं में बीजापुर, नारायणपुर और बलरामपुर में लडक़ों ने लड़कियों को पछाड़ दिया है। यह स्थिति तब है, जब सरकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रचार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित कर ही है। इसके बाद भी नतीजों ने साबित कर दिया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान माओवाद प्रभावित क्षेत्र में पूरी तरह कारगार साबित नहीं हो पा रहा है।

मुख्यमंत्री के गृह जिले व शिक्षामंत्री के विस क्षेत्र से कोई नहीं
जून में बंटेगा लैपटॉप
दोबारा मूल्यांकन नहीं
तृतीय अवसर के विद्यार्थी हुए निराश
कला ने बिगाड़ा और विज्ञान ने संभाला
सर्वर नहीं उठा पाया बोझ
10वीं के नतीजे
388466 पंजीकृत परीक्षार्थी
381737 शामिल हुए
358473 कुल उत्तीर्ण
97939 प्रथम श्रेणी में
146060 द्वितीय श्रेणी में
16574 तृतीय श्रेणी में
26227 पूरक
12वीं के परिणाम
273013 पंजीकृत परीक्षार्थी
270043 शामिल हुए
207111 कुल उत्तीर्ण
69100 प्रथम श्रेणी में
100518 द्वितीय श्रेणी में
36732 तृतीय श्रेणी में
29104 पूरक
[typography_font:14pt;” >295 नतीजे रोके

जिलालडक़ालडक़ी
नारायणपुर79.5773.87
दंतेवाड़ा80.6877.67
बीजापुर60.8560.69
जगदलपुर74.4175.61
कोण्डागांव73.5269.74
सुकमा69.7969.03
आंकड़े प्रतिशत में

10वीं में खराब प्रदर्शन वाले पांच जिले

जिलाप्रतिशत
जांजगीर-चांपा55.56
बेमेतरा58.93
बिलासपुर59.82
गरियाबंद60.08
बीजापुर60.77

12वीं में खराब प्रदर्शन वाले पांच जिले

जिलाप्रतिशत
बलरामपुर66.77
बीजापुर66.83
जांजगीर-चांपा68.37
कोरिया69.76
बिलासपुर71.22
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो