script

छत्तीसगढ़ दवा निगम: अब 33% ज्यादा दाम पर खरीद रहा लाखों ओआरएस के पैकेट

locationरायपुरPublished: Apr 18, 2018 11:02:39 am

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ दवा निगम (सीजीएमएससी) 33 फीसदी अधिक रेट पर करीब 50 लाख ओआरएस के पैकेट खरीदने का कारनामा कर रहा है।

cgmsc scam

रायपुर . ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करोड़ों की दवा खरीदी मामले में फजीहत झेलने के बाद अब छत्तीसगढ़ दवा निगम (सीजीएमएससी) 33 फीसदी अधिक रेट पर करीब 50 लाख ओआरएस के पैकेट खरीदने का कारनामा कर रहा है। इसके लिए सीजीएमएससी ने उज्जैन की बोकेम हेल्थकेयर कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने पर इंदौर की एल 2 निविदाकार सिंडिकेट फार्मा को क्रय आदेश जारी कर दिया है।

‘पत्रिका’ को मिले दस्तावेज बताते हैं कि 21 ग्राम के ओआरएस पैकेट की खरीदी के लिए सिंडिकेट फार्मा को 1.94 रुपए की दर से वर्क आर्डर दिया गया है। इस खरीदी में भी सीजीएमएसी स्वास्थ्य विभाग को लाखों रुपए की चपत लगाने वाला है। खरीदे जा रहे पैकेट में प्रति पैकेट 0.64 पैसे अधिक भुगतान करने की तैयारी की जा रही है। इस तरह 49 लाख 33 हजार 500 हजार पैकेट के 10 लाख से अधिक रुपए देने को तैयार है। गुजरात मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन ने यही ओरआए पाउडर 1.30 रुपए प्रति पैकेट में खरीदा था। सीजीएमएससी को सप्लाई करने वाली सिंडिकेट फार्म ने ही तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन को कुछ माह पहले यही पैकेट 1.88 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से आपूर्ति की थी।

बिलासपुर 4,01,600
दुर्ग 3,82,700
जगदलपुर 5,15,900
जांजगीर 6,08,900
कांकेर 6,23,800
रायगढ़ 5,06,300
रायपुर 8,97,400
[typography_font:14pt;” >राजनांदगांव 384600

सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक वी. रामाराव ने कहा कि बोकेम हेल्थ केयर के ब्लैक लिस्टेड होने के बाद एल 2 पर आने वाली कंपनी को क्रय आदेश दिया गया है। पूरी खरीदी नियम के तहत ही की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो