रायपुर

CGPSC: 18 विभागों के 299 पदों पर साक्षात्कार शुरू, जानिए जरूरी बातें

आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार साक्षात्कार की तारीख से एक दिन पूर्व अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है।

रायपुरDec 24, 2018 / 07:28 pm

चंदू निर्मलकर

CGPSC : 18 विभागों के 299 पदों पर साक्षात्कार शुरू, जानिए जरूरी बातें

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2017 में 18 विभागों के 299 पदों पर साक्षात्कार शुरू कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेंगी। इसमें पहली पाली सुबह 9 और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन के बाद अग्रमान्यता प्रपत्र को दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को दिखाना अनिवार्य है। वहीं, आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार साक्षात्कार की तारीख से एक दिन पूर्व अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
सूची का अवलोकन आयोग की वेबसाइट से किया जा सकता है। साथ ही सत्यापन के दौरान बुलावा पत्र के साथ अभ्यर्थियों को जानकारी पत्रक, अनुप्रमाणन पत्र, उपस्थिति पत्रक, व्यक्तिगत विवरण पेश करना अनिवार्य है। भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 लाख 22 हजार 584 आवेदन प्राप्त हुए थे। 18 फरवरी को इसकी परीक्षा के बाद 4247 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। जिसकी परीक्षा 22 से 24 जून के बीच आयोजित करने के बाद 880 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है।

Home / Raipur / CGPSC: 18 विभागों के 299 पदों पर साक्षात्कार शुरू, जानिए जरूरी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.