scriptCGPSC Controversy : Bilaspur high court room live | CGPSC Controversy : हाई कोर्ट रूम लाइव, सुनवाई के दौरान इन बातों पर खूब हुई बहस! आखिर में कोर्ट ने दिया ये आदेश | Patrika News

CGPSC Controversy : हाई कोर्ट रूम लाइव, सुनवाई के दौरान इन बातों पर खूब हुई बहस! आखिर में कोर्ट ने दिया ये आदेश

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2023 01:08:10 pm

CGPSC Controversy : आपको बारी-बारी से बताते हैं कि शुरुआत से लेकर आखिर में कोई के जवाब तक किन-किन बातों को लेकर बहस हुई..

cg_psc_and_hc.jpg
रायपुर। CGPSC Controversy : पीएससी 2021 की परीक्षा में गड़बड़ी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बुधवार को हुई बहस पर कोर्ट के जवाब का सभी को इंतजार था। दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने विवादित 15 नियुक्तियों पर रोक लगा दी। कोर्ट ने शासन को मामले की स्वयं जांच कर हाईकोर्ट के समक्ष पूरी रिपोर्ट और जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी। आपको बारी-बारी से बताते हैं कि शुरुआत से लेकर आखिर में कोई के जवाब तक किन-किन बातों को लेकर बहस हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.