scriptCGPSC Result 2019: सीजीपीएससी के नतीजे घोषित, रायपुर के नीर स्टेट टॉपर, यहां देखें टॉपर लिस्ट | CGPSC Final Result 2019 declared at www.psc.cg.gov.in know how to chec | Patrika News

CGPSC Result 2019: सीजीपीएससी के नतीजे घोषित, रायपुर के नीर स्टेट टॉपर, यहां देखें टॉपर लिस्ट

locationरायपुरPublished: Sep 17, 2021 11:30:45 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CGPSC Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें रायपुर के नीरनिधि नन्देहा स्टेट टॉपर बने हैं।

cgpsc_1.jpg

CG PSC Mains Exams: लोक सेवा आयोग मेंस 2020 परीक्षा स्थगित, जानिए कब घोषित होगी नई तारीख

रायपुर. CGPSC Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें रायपुर के नीरनिधि नन्देहा स्टेट टॉपर बने हैं। मेंस में सफल 732 अभ्यर्थियों को 2 सितंबर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। उल्लेखनीय है कि 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए।

टॉपर लिस्ट

1 नीरनिधि नन्देहा
2 सृष्टि चन्द्राकर

3 सोनाल डेविड
4 गगन शर्मा

5 रुचि शार्दूल
6 वर्षा बंसल

7 हर्षलता वर्मा
8 अश्री मिश्रा

9 आकाश कुमार शुक्ला
10 मधुलिका डिक्सेना

नीरनिधि को दूसरे प्रयास में मिली सफलता
महावीर नगर के नीरनिधि नन्देहा छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर बने हैं। वे एनआईटी रायपुर से ग्रेजुएट हैं। साल 2017 से पीएससी की तैयारी कर रहे थे। पिता डॉ. के.एल. नन्देहा इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं और मम्मी चंपा नन्देहा गृहिणी हैं।

नीर ने बताया, अच्छी रैंक की उम्मीद तो थी लेकिन अव्वल आऊंगा सोचा नहीं था। इंजीनियरिंग के दौरान पीएससी में एक परिचित की थर्ड रैंक आई थी। तब मैंने सोचा कि हमें भी कोशिश करनी चाहिए। पहली बार में प्रिलिम्स ही नहीं निकाल पाया। दूसरी बार सिस्टमैटिक पढ़ाई की और नतीजा आपके सामने है।

ट्रेंडिंग वीडियो