scriptCGPSC Forest Service Exam 2020: वन सेवा भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी, 178 पदों पर होगी बंपर भर्ती | CGPSC Forest Service Exam 2020: recruitment for 178 posts ranger guard | Patrika News

CGPSC Forest Service Exam 2020: वन सेवा भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी, 178 पदों पर होगी बंपर भर्ती

locationरायपुरPublished: Oct 11, 2021 04:08:11 pm

Submitted by:

CG Desk

CGPSC Forest Service Exam 2020: 11 अक्टूबर से करें ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा पांच दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

CGPSC Forest Service Exam 2020

Lockdown के बीच होने जा रही है सरकारी भर्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी व कैसे करें आवेदन

CGPSC Forest Service Exam 2020: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वन सेवा परीक्षा 2021 के तहत कुल 178 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 11 से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। आयोग के नोटिस के अनुसार जो अभ्यर्थी 16 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा। सीजीपीएससी की विज्ञप्ति के अनुसार (CGPSC Forest Service Exam 2020) फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए न्यूनतम योग्यता बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। जबकि ग्रेजुएशन एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशन/सर्विस, एनवायरमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी आदि में से किसी एक में होना चाहिए।

CGPSC Recruitment 2020 बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड की 178 भर्तियां निकालीं थी। इनमें फॉरेस्ट रेंजर की 157 और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड की 21 वैकेंसी है। उस समय इच्छुक उम्मीदवारों से psc.cg.gov.in पर 15 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित थी। और जो भी अभ्यार्थी पिछले साल फॉर्म भर चुके है उन्हें इस दोबारा फिर से फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। सीजीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (CGPSC Forest Service preliminary examination) के माध्यम से होगा।

आयु सीमा
21 से 30 वर्ष
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 40 वर्ष रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता
बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री में से कम से कम एक विषय के साथ 12वीं पास और एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एनवायरनमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, स्टैट्स, फिजिक्स, बागवानी में से कम से कम किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री। या किसी भी कैटेगरी में इंजीनियरिंग की डिग्री।

वेतनमान
असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड – लेवल-12 (56100 रुपये)
फॉरेस्ट रेंजर – लेवल – 9 (38100 रुपये)

लिखित परीक्षा (CGPSC Forest Service Exam 2020) में दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों में मल्टीपल च्वॉइस टाइप के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 23 प्रतिशत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो