scriptCGPSC Main 2021 Exam: सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 26 जुलाई से, 15 को जारी होगा प्रवेश पत्र | CGPSC Mains 2021 exam date: Main Exam of CGPSC start from 26th July | Patrika News

CGPSC Main 2021 Exam: सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 26 जुलाई से, 15 को जारी होगा प्रवेश पत्र

locationरायपुरPublished: Jun 20, 2021 06:10:22 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मुख्य परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर दी है। सीजीपीएससी के अधिकारियों के अनुसार 26 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोग द्वारा चिन्हांकित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

cgpsc_1.jpg

CG PSC Mains Exams: लोक सेवा आयोग मेंस 2020 परीक्षा स्थगित, जानिए कब घोषित होगी नई तारीख

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मुख्य परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर दी है। सीजीपीएससी के अधिकारियों के अनुसार 26 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोग द्वारा चिन्हांकित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। आपको बता दे कि इससे पूर्व ये परीक्षा 18 जून से 21 जून तक आयोजित की जानी थी। कोरोना संक्रमण के कारण सीजीपीएससी के अधिकारियों ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। कोरोना सामान्य होने के बाद सीजीपीएससी के अधिकारियों ने शुक्रवार को परीक्षाओं की तिथी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें: सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए इस तारीख के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

आयोग के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए समय सारिणी भी जारी कर दी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के जरिए विभिन्न विभागों के 175 पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग 15 जुलाई को परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षार्थियों को सीजीपीएससी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा आयोजन में आसानी हो, इसलिए सीजीपीएससी के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की संख्या में बदलाव किया है। पूर्व में यह परीक्षा 17 केंद्रों में आयोजित होनी थी, लेकिन शुक्रवार 18 जून को जारी निर्देश के अनुसार अब परीक्षा रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई व जगदलपुर में स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की स्कूलों फीस भरेगी सरकार, हर महीने मिलेगी स्कॉलरशिप

14 फरवरी को हुई थी मुख्य परीक्षा
सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में सीजीपीएससी ने 26 नवंबर 2020 को विज्ञापन जारी किया था। मेंस परीक्षा के लिए 2 हजार 769 परीक्षार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आदेश के संबंध में ज्यादा जानकारी लेने के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो