रायपुर

सीजीपीएससी प्री में 3617 अभ्यर्थी सफल

लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे

रायपुरJun 12, 2020 / 08:00 pm

Tabir Hussain

ये परीक्षा 242 पदों के लिए आयोजित हुई थी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (प्रारंभिक परीक्षा 2019) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे परिणाम सूची डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 2019 एक पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है जो आधिकारिक वेबसाइट – पर उपलब्ध है। पीडीएफ फाइल में सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं, जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। ये अभ्यर्थी आगामी चरण के लिए पात्र माने गए गए हैं। 9 फरवरी को राजधानी के 57 सेंटर्स में 19346 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जो उम्मीदवार प रीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी किए गए परिणाम के अनुसार, कुल 3617 उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन उम्मीदवारों को अब सीजीपीएससी मेंस2019 में उपस्थित होना होगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होंगे।

242 पदों पर के लिए एग्जाम

ये परीक्षा 242 पदों के लिए आयोजित हुई थी। खास बात ये कि डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 7 जनरल कैटीगरी, 2 सामान्य पद महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे। वहीं डीएसपी के 30 पदों में से 5 पद बैकलॉग के लिए भरे जाने हैं। इसमें 10 पद जनरल और तीन पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। इसी तरह वित्त सेवा के अफसर के 11 पदों की नियुक्ति होनी है। इसके अलावा खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और वाणिज्य कर विभाग में उप पंजीयक के महज एक- एक पद तय हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.