scriptछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली इन प्रमुख पदों पर भर्ती, सारी डिटेल्स जानने के लिए खबर को पढ़े अंत तक | CGPSC recruited these major posts | Patrika News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली इन प्रमुख पदों पर भर्ती, सारी डिटेल्स जानने के लिए खबर को पढ़े अंत तक

locationरायपुरPublished: May 24, 2022 05:55:26 pm

Submitted by:

CG Desk

अभ्यर्थी छ्त्तीसगढ लोकसेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 23 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

cgpsc exam date 2020: 9 ताररीख को 27 हजार से अधिक युवा देंगे सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

cgpsc exam date 2020: 9 ताररीख को 27 हजार से अधिक युवा देंगे सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में आवेदन करने के लिए कल यानी 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी छ्त्तीसगढ लोकसेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 23 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।सभी आवेदनकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। आवेदन आनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।

कुल रिक्त पदों की संख्या
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन – 74 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।

चयन प्रक्रियापदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. फिलहाल लिखित परीक्षा की डेट से जारी नहीं की गई हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 25 मई 2022ऑनलाइन
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 23 जून 2022

आवेदन शुल्क
राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जबकि छत्तीसगढ़ के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

इस प्रकार करें आवेदन
चरण 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Online Application के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए Apply Online पर क्लिक करें.
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
चरण 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो