scriptCGPSC Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा विशेषज्ञ के 641 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन | CGPSC Recruitment 2021 for 641 posts of Medical Specialist in CG | Patrika News

CGPSC Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा विशेषज्ञ के 641 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

locationरायपुरPublished: Oct 28, 2021 11:30:43 am

Submitted by:

Ashish Gupta

CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

रायपुर. CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा विशेषज्ञ (शिशु विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, इत्यादि) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए कुल 641 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी।

समय सीमा
अभ्यर्थी वेबसाइट psc.cg.gov.in पर लॉगिन कर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 100 रुपए का शुल्क अदा कर किया जा सकेगा।

आयु सीमा
1 जनवरी 2021 के अनुसार अभ्यर्थियों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए देने होंगे, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को 400 रुपए भरने होंगे।

यह भी पढ़ें: स्कूल एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी, बोला- 30 अक्टूबर तक RTE का भुगतान नहीं, तो करेंगे तालाबंदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो