scriptछत्तीसगढ़ में है 200 साल पुराना डायन का मंदिर, जहां नवरात्रि में नौ दिन होती है पूजा, बिना दान किए अगर बढ़ गए आगे तो… | Chaitra Navratri 2020: 200 years old Dayan Temple in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में है 200 साल पुराना डायन का मंदिर, जहां नवरात्रि में नौ दिन होती है पूजा, बिना दान किए अगर बढ़ गए आगे तो…

locationरायपुरPublished: Mar 26, 2020 05:31:07 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

आपको जानकर हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ डायन देवी का मंदिर है।

रायपुर/भिलाई. आपने अक्सर देवी के मंदिरों के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी डायन के मंदिर के बारे में सुना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ डायन देवी का मंदिर है। जिसे स्थानीय भाषा में लोग परेतिन दाई के मंदिर के नाम से जानते हैं। यह मंदिर कोई 10-20 साल नहीं बल्कि 200 (old temple in chhattisgarh) साल पुराना है।

स्थानीय लोगों की मानें तो पहले यह मंदिर नीम वृक्ष के नीचे सिर्फ चबूतरानुमा था। मान्यता और प्रसिद्धी बढऩे के साथ यहां पर जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर का निर्माण भी देवी को अर्पित ईंटों से ही किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो