scriptलव-कुश ने अपने ही पिता भगवान राम को छत्तीसगढ़ में दी थी युद्ध की खुली चुनौती | Chaitra Navratri CG 2019: Ram Navami Special story Raipur Chhattisgarh | Patrika News

लव-कुश ने अपने ही पिता भगवान राम को छत्तीसगढ़ में दी थी युद्ध की खुली चुनौती

locationरायपुरPublished: Apr 13, 2019 02:32:30 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

लव-कुश ने भगवान राम को छत्तीसगढ़ में दी थी युद्ध की खुली चुनौती, जानिए उनसे जुड़ी रोचक कहानियां

ram navami story

लव-कुश ने अपने ही पिता भगवान राम को छत्तीसगढ़ में दी थी युद्ध की खुली चुनौती

दिनेश यदु@रायपुर. त्रेतायुग से दक्षिण महाकौशल को भगवान राम के ननिहाल के नाम से जाना जाता है। भगवान राम अपने वनवास के समय कई वर्ष छत्तीसगढ़ में बिताए है। इस जगह के विषय में कहा जाता हैकी लंका विजय से वापस आने के बाद राम द्वारा माता सीता को त्याग दिए जाने के बाद ऋषि वाल्मीकि ने माता सीता को आश्रम में आश्रय दिया था।

ram navami story

वनवास के दौरान तुरतुरिया में लव-कुश का भी जन्म हुआ था। प्राचीन कल में चैत्र और कुंवर नवरात्रि में यहां पर मनोकामना ज्योति भक्तों के द्वारा प्रज्वलित की जाती है। इस स्थान को मातागढ़ के नाम से भी जाना जाता है। यहां पहाड़ के ऊपर एक मंदिर में काली माता के साथ देवी सीता की भी प्रतिमा स्थापित है जहां तेल ज्योति कलश 1066 व घृत ज्योति कलश 126 प्रज्वलित किया गया है।

ram navami story

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो