जय श्रीकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो रहा चम्पारणधाम
नवापारा-राजिम. छत्तीसगढ़ की दिव्य धर्मधरा चंपारण देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों, वैष्णवजनों, श्रध्दालुओं के जयश्रीकृष्ण के जयकारा से गुंजायमान हो रहा है। चंपारणधाम जो कि महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्यजी का प्राकट्य भूमि है. महाप्रभुजी के 545 वें प्राकट्य उत्सव 24 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है।
रायपुर
Published: April 26, 2022 06:34:50 pm
नवापारा-राजिम. छत्तीसगढ़ की दिव्य धर्मधरा चंपारण देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों, वैष्णवजनों, श्रध्दालुओं के जयश्रीकृष्ण के जयकारा से गुंजायमान हो रहा है। चंपारणधाम जो कि महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्यजी का प्राकट्य भूमि है. महाप्रभुजी के 545 वें प्राकट्य उत्सव 24 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। इस महामहोत्सव में प्रतिदिन श्रीमहाप्रभुजी की मूल प्राकट्य बैठकजी की बैठक में कार्यक्रम हो रहे हैं। सोमवार 25 अप्रैल को सैकड़ों वैष्णवजनों सहित दर्शनार्थियों ने श्रीमूल प्राकट्य बैठक निज मंदिर में उपरस स्नान कर महाप्रभुजी के दर्शन किए।
श्रीवल्लभ कुलभूषण गो श्रीव्दारकेशलालजी के वचनामृत का लाभ सभी श्रध्दालुओं को प्राप्त हुआ। प्रात: मंगला श्रृंगार, राजयोग, नंदोत्सव, उथापन, संध्या शयन के दर्शन का लाभ सैकड़ों श्रध्दालुओं ने लिया. कुनवारा रजकमल के दिव्य मनोरथों का लाभ वैष्णवजनों को प्राप्त हुआ। दिनभर कई स्थानों से आए सैकड़ों दर्शनार्थियों ने धर्ममय वातावरण में अद्भुत आनंद लिया। दोपहर 2 बजे से बैठकजी मंदिर प्रांगण में कुनवारा का दर्शन गादीपति व्दारकेशलालजी, राजू बाबा सहित हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन किया। संध्या 5 बजे श्रीयमुनाजी के घाट पर नाव के मनोरथ के नयनाभिराम दृश्य का वैष्णवजनों ने अलौकिक आनंद लिया।
सर्वप्रथम बैठकजी मंदिर से भजन, कीर्तन, जयकारों के नारों के साथ सभी जन यमुनाघाट पहुंचे. जहां पर यमुनाजी को महाप्रभुजी के साथ नाव में विराजमान किया गया। सभी नए वस्त्रों से भगवानजी की पूजा -अर्चना व पुजारीजी सहित अन्य पुरोहितों ने मंत्रों का उच्चारण कर उनके साथ बाल क्रीड़ा रचाई। सैकड़ों वैष्णवजनों ने भी यमुनाजी में स्नान किए तथा यमुनाजी के उस पार वस्त्रों को ले जाने का दृश्य प्रत्यक्ष देखा। इस दौरान श्रीव्दारकेशलालजी, राजू बाबा सहित परिवार के सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

जय श्रीकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो रहा चम्पारणधाम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
