script#Changemaker: कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन को स्क्रीनिंग कमेटी ने जांचा | Patrika News
रायपुर

#Changemaker: कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन को स्क्रीनिंग कमेटी ने जांचा

5 Photos
6 years ago
1/5

रायपुर. 'पत्रिका' द्वारा चलाए जा रहे चेंजमेकर महाअभियान के अगले चरण में कैंडिडेट्स के स्क्रीनिंग की प्रक्रिया हो रही है।

2/5

स्क्रीनिंग कमेटी के सुझावों पर कैंडिडेट्स को अप्रूव्ड, नॉन-अप्रूव्ड व पेंडिंग जैसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है।

3/5

इस प्रक्रिया में जहां शनिवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र धमतरी, महासमुंद, कांकेर, भिलाई व कोरबा आदि स्थानों पर भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। वहीं चरणबद्ध तरीके से मंगलवार व बुधवार को रायपुर के उत्तर, दक्षिण व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य विधानसभा स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी ने कैंडिडेट्स के नामांकन की जांच की।

4/5

इसके लिए पूर्व में ही अभियान के दौरान नामांकन दाखिले का कार्य सम्पन्न हो चुका है। अब सात सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी विभिन्न बिंदुओं के आधार पर नामांकन का परीक्षण कर रही है।

5/5

रायपुर में हुए स्क्रीनिंग कमेटी में शिरीष नलगुंडवार, जितेन्द्र बरलोटा, शफीक रजा, आशीष लुकंड, भगवानू नायक, यशोधरा सिंध, सावित्री जगत, पप्पू बघेल, हेमंत जैन, संदीप साहू, अमित वर्मा, पवन कुमार सिंह, आयुष कुमार पिल्ले, शुभम शर्मा, प्रथमेश पटाले, गगन पांडेय व चंद्रजीत देवांगन शामिल रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.