रायपुर

शराब दुकान के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव, चुनाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला

शराब दुकान के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव, चुनाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला

रायपुरOct 09, 2018 / 02:11 pm

चंदू निर्मलकर

शराब दुकान के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव, चुनाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला

रायपुर. चुनाव के मद्देनजर रायपुर कलेक्टर बसवराजु एस ने शराब दुकान के खुलने और बंद होने के टाइम में बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी नए आदेश के अनुसार अब राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के सभी जिलों शराब दुकानें समय से पहले बंद हो जाएंगे। वहीं, सुबह 1 घंटे बाद खुलेगा।
Read Also: Big Breaking: BSP के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी दुर्घटना, गैस लीकेज से झुलसे 9 कर्मियों की मौत, 14 घायल, Video

आपको बता दें कि पहले 11 से रात 10 बजे तक खुलने और बंद होने का समय निर्धारित था। जारी आदेश के अनुसार अब सुबह 12 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ही शराब दुकाने खुली रहेंगी। दरअसल देर रात तक शराब दुकान के खुले होने की वजह से कलेक्शन में दिक्कतें आ रही थी। जिसकी वजह से कलेक्शन का पैसा सही समय में बैंक में जमा नहीं हो पा रहा था। वहीं, आदर्श आचार संहिता लगने के बाद विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने समय में बदलाव किया है।

Home / Raipur / शराब दुकान के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव, चुनाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.