scriptchat se tapkta he pani, hadsa ka andesha | 20 वर्ष पुराना स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डाल मोतीपानी के बच्चे पढऩे को मजबूर | Patrika News

20 वर्ष पुराना स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डाल मोतीपानी के बच्चे पढऩे को मजबूर

locationरायपुरPublished: Jul 09, 2023 03:36:13 pm

Submitted by:

Gulal Verma

विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोतीपानी के प्राथमिक शाला भवन बेहद जर्जर होने के कारण छत से बारिश का पानी टपक रहा है। टपकते पानी के बीच बैठकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैंं।

20 वर्ष पुराना स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डाल मोतीपानी के बच्चे पढऩे को मजबूर
20 वर्ष पुराना स्कूल भवन जर्जर, जान जोखिम में डाल मोतीपानी के बच्चे पढऩे को मजबूर
मैनपुर। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जर्जर स्कूलों को मरम्मत करते हुए बच्चों के लिए शानदार व्यवस्थित स्कूल बनाए जाने का संकल्प सुदूर वनांचल क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी छोटे-छोटे बच्चे पुराने जर्जर स्कूलों में पढऩे को मजबूर हो रहे हैं। कई स्कूल भवनों की छत से पानी टपक रहा है। बरसात के दिनों में जर्जर स्कूल भवन ढहने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोतीपानी के प्राथमिक शाला भवन बेहद जर्जर होने के कारण छत से बारिश का पानी टपक रहा है। टपकते पानी के बीच बैठकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैंं। उप सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल नागेश व शाला प्रबंधन समिति ने बताया कि जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत या फिर नया भवन निर्माण की मांग शाला प्रबंधन समिति ने कई बार की है, लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हंै।
ज्ञात हो कि कनिष्ठ प्राथमिक शाला भवन मोतीपानी का उद्घाटन 15 अगस्त 2002 को तत्कालीन जनपद अध्यक्ष मैनपुर पिछारु राम नेताम, जनपद सदस्य धन्नू राम मरकाम, सरपंच अर्जुन सिंह, उप सरपंच श्रीराम मरकाम के द्वारा संपन्न हुआ था, जो आज 21 साल होने को है। वर्तमान में पहली से पांचवी तक 35 बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल भवन में तीन हाल व एक बरामदा है। स्कूल भवन के छत से छड़ और सीमेंट अलग-अलग दिख रहा। जिसमें से पानी टपक रहा है। जन समस्या निवारण शिविर मैनपुर में 23 नवंबर 2022 को ग्रामीणों के आवेदन को अनुशंसित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने संबंधित विभाग को दिया गया था ।उसके बाद भी अभी तक नया स्कूल भवन या फिर मरम्मत कीे दिशा में रत्ती भर काम नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मोतीपानी के स्कूल भवन गांव से दूर जंगल के किनारे लगा हुआ है। वहां पर अहाता निर्माण अत्यंत जरूरी होने के बाद भी संबंधित विभाग इस दिशा में उदासीन है। शाला प्रबंधन समिति व ग्रामीण थम्मन मरकाम, पति राम मरकाम, हुलाल मरकाम, रविंद्र मरकाम, नवल सिंह नेताम ने जिले के कलेक्टर से स्कूल भवन के मरम्मत या फिर नया भवन स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.