Train Alert : आठ घंटे देरी से पहुंची अमरकंटक, आज दुर्ग से और कल भोपाल से रद्द
रायपुरPublished: Jul 13, 2023 01:00:58 pm
Chhattisgarh Train Alert : समय पर यात्री ट्रेनें चलाने ( chhattisgarh hindi news ) में रेलवे हाफ रहा है। रोज घंटों लेटलतीफी से हजारों यात्री रेलवे के रवैए से त्रस्त हैं। स्थिति यह है कि दुरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेन 9 घंटे देर लेट चल रही है।


Train Alert : आठ घंटे देरी से पहुंची अमरकंटक, आज दुर्ग से और कल भोपाल से रद्द
रायपुर. समय पर यात्री ट्रेनें चलाने में रेलवे हाफ रहा है। रोज घंटों लेटलतीफी से हजारों यात्री रेलवे के रवैए से त्रस्त हैं। स्थिति यह है कि दुरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेन 9 घंटे देर लेट चल रही है। वहीं भोपाल से चलकर दुर्ग आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस बुधवार को 8 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन में आई।