scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, आज फिर मिले 35 नए केस; एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 | Chhattisgah Coronavirus outbreak: 35 new positive cases in single day | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, आज फिर मिले 35 नए केस; एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184

locationरायपुरPublished: May 24, 2020 09:26:24 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Chhattisgah Coronavirus Outbreak) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में करीब 79 मरीजों का पता चला है। अब तक छत्तीसगढ़ में करीब 250 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद कोरोना का ये विस्फोट हुआ है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgah Coronavirus Outbreak) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में करीब 79 मरीजों का पता चला है। अब तक छत्तीसगढ़ में करीब 252 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद कोरोना का ये विस्फोट हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है। जबकि 67 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।
https://twitter.com/hashtag/ChhattisgarhFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले आज सुबह 5 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से 1-1 मरीज मिले हैं। जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

छत्तीसगढ़ में 11 मई से श्रमिकों की वापसी शुरू हुई, इसके साथ ही इनकी सेंपलिंग और 14 मई से आनी शुरू हुई टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों के आंकड़े रुकने का नाम नही रह रहे हैं। शुक्रवार को जहां एक दिन में सर्वाधिक 40 मरीज मिले थे, वहीं 24 घंटे के अंदर शनिवार को 44 नए मरीज मिल गए। जिनमें राजनांदगांव, मुंगेली और बिलासपुर जिले में मिले हैं।
इनमे बिलासपुर कोविड-19 हॉस्पिटल में तैनात छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल जूनियर रेजिडेंट (जेआर) शामिल होने का यह पहला मामला है। इसके पहले एम्स रायपुर नर्सिंग ऑफिसर संक्रमित पाया गया था। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अब फ़्रंट लाइन वररियर्स भी संक्रमित हो रहे हैं।

अब एक्टिव मरीजों की संख्या 184

कांकेर 5
बिलासपुर 38
रायगढ़ 9
राजनांदगांव 21
बालोद 16
कोरिया 7
कवर्धा 7
जांजगीर 10
बलौदाबाजार 17
गरियाबंद 5
सरगुजा 7
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 12
रायपुर 1
बेमेतरा 2
बलरामपुर 6
पेंड्रा 3
जशपुर 1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो