scriptटीचर भर्ती के लिए 14580 वैकेंसी, 16 अप्रैल से करें आवेदन, 14 जुलाई को होगी परीक्षा | Chhattisgarh 14580 teacher recruitment 2019 apply from April 16 | Patrika News

टीचर भर्ती के लिए 14580 वैकेंसी, 16 अप्रैल से करें आवेदन, 14 जुलाई को होगी परीक्षा

locationरायपुरPublished: Apr 14, 2019 07:13:29 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2019 मंगलवार से शुरू की जाएगी।

latest govt job news

Chhattisgarh 14580 teacher recruitment 2019 apply from April 16

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2019 मंगलवार से शुरू की जाएगी। इसमें व्याख्याता – रसायन, वाणिज्य, गणित, भौतिकी एवं जीव विज्ञान (ई व टी संवर्ग) व व्याख्याता – अंग्रेजी (ई व टी संवर्ग) के लिए आवेदन 12 मई तक स्वीकार किए जाएंगे और इसकी परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विज्ञापन के मुताबिक शिक्षकों के विभिन्न प्रवर्गों में कुल 14580 रिक्तियों को भरा जाना है।
वहीं, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ई व टी संवर्ग) के लिए आवेदन 26 अप्रैल से 26 मई तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान समूह) व अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के आवेदन 7 मई से 9 जून तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। साथ ही विज्ञान विषय के लिए सहायक शिक्षक व शिक्षक (ई व टी संवर्ग) के आवेदन 14 मई से 16 जून तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी परीक्षा 25 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
व्याख्याता
अंग्रेजी – 410 गणित – 670 भौतिकी – 635 रसायन – 368 जीव विज्ञान – 541 वाणिज्य – 553
शिक्षक
अंग्रेजी – 2000 गणित – 1500 विज्ञान – 1000 कृषि – 196
सहायक शिक्षक विज्ञान समूह – 4000 सहायक शिक्षक विज्ञान – प्रयोगशाला – 1200 व्यायाम शिक्षक 745

ट्रेंडिंग वीडियो