scriptफ्लड लाईट महिला क्रिकेट : छत्तीसगढ़ और आन्ध्रप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की | Chhattisgarh and Andhra Pradesh team won | Patrika News

फ्लड लाईट महिला क्रिकेट : छत्तीसगढ़ और आन्ध्रप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की

locationरायपुरPublished: Jan 20, 2020 01:01:06 am

Submitted by:

ashutosh kumar

क्रिकेट चैंपियनशिप हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड एवं सेक्टर-1 ग्राउंड भिलाई में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित है

cg news

फ्लड लाईट महिला क्रिकेट : छत्तीसगढ़ और आन्ध्रप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की,फ्लड लाईट महिला क्रिकेट : छत्तीसगढ़ और आन्ध्रप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की

रायपुर. फ्लड लाइट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शहर में शनिवार से शुरू हो गया। 8 दिवसीय इस स्पर्धा में अलग-अलग राज्यों से 12 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन अनिल भेडिय़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया। महिला क्रि केट संघ की ओर से आयोजित सीनियर नेशनल महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड एवं सेक्टर-1 ग्राउंड भिलाई में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित है।
उद्घाटन मैच के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच खेला गया। जिसमें तेलंगाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 113 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार बैटिंग करते हुए 13 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। वहीं जवाब में आन्ध्रप्रदेश की टीम ने बड़े ही आसानी से 13.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो