scriptआनंद और गगन की आक्रामक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया | Chhattisgarh beat Hyderabad by 2 wickets | Patrika News

आनंद और गगन की आक्रामक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया

locationरायपुरPublished: Nov 20, 2019 12:51:28 am

Submitted by:

ashutosh kumar

मेन्स अंडर 23 टूर्नामेंट-संजीत ने शानदार प्रदर्शन कर अर्धशतक पूरा किया

आनंद और गगन की आक्रामक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया

आनंद और गगन की आक्रामक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया

रायपुर. छत्तीसगढ़ की टीम ने मेन्स अंडर 23 टूर्नामेंट में हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अपना दवाब बनाए रखा। हैदराबाद की टीम 48.3 ओवर में 195 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने बड़े ही आसानी लक्ष्य को पूरा करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की।
बीसीसीआई की ओर से उत्तराखंड में खेले जा रहे मेन्स अन्डर 23 टूर्नामेंट में मंगलवार को छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 48.3 ओवर में 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें अलकांति प्रणय ने 40 रन, ऐल्गानी गौद ने 14 रन, राहुल बुद्धि ने 31 रन, मिकिल जयसवाल ने 60 रन और गदुगु ने 12 रन का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ के आनन्द राव ने 9 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। गगनदीप सिंह ने 9.3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उत्कर्ष तिवारी, एम बिन्नी सेमुएल और आशीष पाण्डे ने 1-1 विकेट झटके।

आनंद और गगन की आक्रामक गेंदबाजी, छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराया
वहीं लक्ष्य को पूरा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 49.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए संजीत देसाई ने 72 बॉल में 3 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा करते हुए 50 रन, प्रतीक यादव ने 49 बॉल में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 37 रन और आशीष पाण्डे ने 26 रन, आनन्द राव ने 22 रन, जी सत्य विकास शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के कार्तिकेय और ऐल्गानी गौद ने 1-1 विकेट, चित्ताबोइना यादव ने 2 विकेट और मिकिल जयसवाल ने 3 विकेट झटके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो