script

65वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बना ओवरऑल चैंपियन

locationरायपुरPublished: Jan 20, 2020 09:28:19 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

65वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बना ओवरऑल चैंपियन

राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बना ओवरऑल चैंपियन

ड्राप रो बॉल के दोनों वर्गों में सभी 12 स्वर्ण पदक जीते

रायपुर. 65वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को जे आर दानी कन्या शाला में संपन्न हुआ। रविवार को अंतिम दिन साफ्ट टेनिस, ड्राप रो बॉल एवं टेबल सॉकर के मुकाबले खेले गए। जिसमें छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
ड्राप रो बॉल के व्यक्तिगत डबल्स एवं ट्रिप्ल्स के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी 12 स्वर्ण पदक अपने नाम कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया। साफ्ट टेनिस अंडर 19 बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने 5 रजत पदक के साथ उपविजेता रही। वहीं व्यक्तिगत इवेंट सिंगल्स में आकांक्षा सोनटके व मेघा बंजारे ने 2 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं टेबल सॉकर में 13 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य समेत 16 पदक अपने नाम किए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जी. आर.चुनेंन्द्र (आईएएस) एवं जी आर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी और अनिल मिश्रा,सहायक संचालक क्रीड़ा उपस्थित थे। खिलाडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट कर विदाई ली, वहीं विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो