रायपुरPublished: Mar 24, 2023 11:44:19 am
CG Desk
Chhattisgarh becomes zero carbon emitter rail zone: रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ को शून्य कार्बन उत्सर्जक केन्द्र बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। ब्रॉड गेज बनाते हुए 1170 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण कर दिया है।
Chhattisgarh becomes zero carbon emitter rail zone: रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ को शून्य कार्बन उत्सर्जक केन्द्र बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। ब्रॉड गेज बनाते हुए 1170 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण कर दिया है। इसका असर यह होगा कि अब यहां से डीजल लोकोमोटिव की विदाई हो जाएगी। दूसरी ओर शून्य कार्बन उत्सर्जक होने के कारण राज्य पर्यावरण अनुकूल परिवहन की श्रेणी में आ गया है यानि डीजल नहीं जलेगा तो प्रदूषण ही नहीं होगा।