scriptतेल में तकरार खत्म ! छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, भूपेश सरकार ने घटाया VAT | Chhattisgarh Bhupesh government reduced VAT on petrol diesel | Patrika News

तेल में तकरार खत्म ! छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, भूपेश सरकार ने घटाया VAT

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2021 04:11:56 pm

Submitted by:

CG Desk

आम जनता को मिली राहत, भूपेश सरकार ने डीजल पर दो फीसदी और पेट्रोल पर 1 फीसदी वेट घटा दिया है।

Petrol Diesel Price Today : जनता मायूस अब नहीं घटेंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें लखनऊ में आज का रेट

Petrol Diesel Price Today : जनता मायूस अब नहीं घटेंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें लखनऊ में आज का रेट

Chhattisgarh Bhupesh Government reduced VAT on Petrol Diesel: रायपुर. केन्द्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद छत्तीसगढ़ में तेल में तकरार जारी था। लेकिन लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम पर आज बड़ा फैसला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी डीजल पर दो फीसदी और पेट्रोल पर 1 फीसदी वेट घटा दिया है। सोमवार को हुई केबिनेट बैठक के बाद यह खुशखबरी सामने आई। हालांकि, वैट कम करने से सरकार के खजाने पर एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कैबिनेट की फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट बैठक में हुए निर्णणों की जानकारी देते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया :-

1 – पेट्रोल में एक प्रतिशत, वहीं डीजल में दो प्रतिशत की वैट की कमी की गई है।
2 – राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के लिए कनिष्क बोर्ड की तिथि बढ़ाई गई है।
3 – झीरम पर नए जांच आयोग को मंजूरी दी गई है।
4 – एक करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।
5 – राइस मिलर्स की पेनाल्टी माफ की गई है।
6 – सहकारी समिति की मांग पर बड़ा फैसला लिया गया है।
7 – समितियों के घाटे के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

https://twitter.com/hashtag/CabinetUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई है। साथ ही प्रदेश में चल रहे तेल पर तकरार भी अब शांत नजर आएंगे। बता दें छत्तीसगढ़ में सत्ता और विपक्ष के बीच तेल पर तकरार लगातार बढ़ती जा रही थी। दो दिन पहले भी रायपुर में बीजेपी के कई बड़े नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे। वे पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी। बता दें, केन्द्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश में आक्रामक हुई और सरकार पर वैट कम करने का दबाव बनाने लगी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो