रायपुर

भाजपा सांसद पुत्र ने थाईलैंड से बुलाई कॉलगर्ल, कोरोना से हुई मौत, छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी

रायपुर फोन कर कॉलगर्ल ने मांगी थी मदद
सलमान का नाम सुझाया गया था रायपुर से

रायपुरMay 09, 2021 / 11:41 pm

Anupam Rajvaidya

भाजपा सांसद पुत्र ने थाईलैंड से बुलाई कॉलगर्ल, कोरोना से हुई मौत, छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी

लखनऊ. एक भाजपा सांसद के बेटे पर आरोप है कि उसने थाईलैंड से एक कॉलगर्ल पियाथिडा को 7 लाख रुपए खर्च कर लखनऊ बुलाया। पियाथिडा की कोरोना वायरस संक्रमण से डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांसद पुत्र ने थाईलैंड दूतावास को फोन करके उसकी तबीयत बिगडऩे की जानकारी भी दी थी।

मोदी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ को दिए 215 करोड़
उधर, भाजपा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इसे उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बताया। लखनऊ पुलिस ने पियाथिडा के लखनऊ स्थित गाइड सलमान की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया है।
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना से 223 मौतें
पुलिस के मुताबिक युवती राजस्थान के एक ट्रैवल एजेंट के संपर्क में थी। उसी ने इसे लखनऊ भेजा। बीमार होने पर युवती ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में राकेश शर्मा से फोन पर मदद मांगी थी। राकेश ने ट्रैवल गाइड सलमान का नाम सुझाया था।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…मन की बात में कोरोना पर चर्चा की रायपुर की नर्स भावना ध्रुव ने

Home / Raipur / भाजपा सांसद पुत्र ने थाईलैंड से बुलाई कॉलगर्ल, कोरोना से हुई मौत, छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.