script

CG Board Exam Result 2019: इस दिन तक आ सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट

locationरायपुरPublished: May 05, 2019 11:52:36 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

CG Baord Result 2019: सीबीएसइ (CBSE) के रिजल्ट जारी होने के बाद अब लोगों को छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board) के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बहुत जल्द बोर्ड के स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योकि मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board) के रिजल्ट (Result) जारी हो जाएंगे।

CG Board exam

CG Board Exam Result 2019: इस दिन तक आ सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम (Chhattisgarh Board Exam) के रिजल्ट अगले हफ्ते तक आ सकते हैं। कॉलेजों में एडमिशन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसलिए इस समय सभी बोर्ड पर 12वीं कक्षा के परिणामों को (12th Result) लेकर काफी दबाव भी बना हुआ है। इसलिए बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board Of Secondary Education) अगले सप्ताह तक परीक्षा परिणामों (Exam Result) की घोषणा कर सकता है। बता दें यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड और सीबीएसई (CBSE) के 12वीं बोर्ड (12th Board) के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

एक साथ आ सकते हैं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार भी 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Exam Result) एक साथ घोषित कर सकता है। आपकों बता दें कि पिछले साल शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वी और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा एक साथ की थी।

ऐसा था पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं (CG Board Exam Result) का रिजल्ट
पिछले साल 12वीं कक्षा में परीक्षा के लिए 2 लाख 79 हजार 906 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन किया था। 12वीं में लगभग 79 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी जबकि लडक़ों का प्रतिशत लगभग 74 था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 98.40 अंक लाकर शिवकुमार पांडे ने टॉप किया था।

वहीं पिछले साल 10वीं बोर्ड में 4 लाख 42 हजार 60 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें करीब 68.8 स्टूडेंट्स पास हुए थे। साथ ही इसमें भी लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लडक़ों से अच्छा रहा था। इस परीक्षा (Board Exam) में करीब 69 प्रतिशत लड़कियां और करीब 66.20 प्रतिशत लडक़े पास हुए थे। दसवीं में यज्ञेश चौहान 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहे थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

ट्रेंडिंग वीडियो