6 हजार 787 परीक्षा केंद्र प्रदेश में
शिक्षा सत्र 2022 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश में लगभग 6 लाख 70 हजार परीक्षार्थी ने पंजीयन कराया है। इनमें से 10वीं के परीक्षार्थी 3 लाख 80 हजार और 12वीं के परीक्षार्थी 2 लाख 90 हजार है। इन परीक्षार्थियों के मद्देनजर माशिमं ने प्रदेश में 6 हजार 787 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
शिक्षा सत्र 2022 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश में लगभग 6 लाख 70 हजार परीक्षार्थी ने पंजीयन कराया है। इनमें से 10वीं के परीक्षार्थी 3 लाख 80 हजार और 12वीं के परीक्षार्थी 2 लाख 90 हजार है। इन परीक्षार्थियों के मद्देनजर माशिमं ने प्रदेश में 6 हजार 787 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
कैमरों की निगरानी में वितरण
माशिमं से केंद्रों को उत्तर पुस्तिका वितरण शुरु कर दिया गया है। जिले के अलावा प्रदेश भर के केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री रवाना कर दी गई है। माशिमं के अधिकारियों ने कैमरों की निगरानी में वितरण शुरू किया है। केंद्र प्रभारियों को सामग्री की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और रेकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा है। रेकॉर्ड को माशिमं कार्यालय में जमा करना जरूरी है।
माशिमं से केंद्रों को उत्तर पुस्तिका वितरण शुरु कर दिया गया है। जिले के अलावा प्रदेश भर के केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री रवाना कर दी गई है। माशिमं के अधिकारियों ने कैमरों की निगरानी में वितरण शुरू किया है। केंद्र प्रभारियों को सामग्री की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और रेकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा है। रेकॉर्ड को माशिमं कार्यालय में जमा करना जरूरी है।
माशिमं के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, संवेदनशील केंद्रों में सावधानी बरतने और मॉनीटरिंग करने का निर्देश कलेक्टरों को दिया है। निजी स्कूलों के केंद्र में शासकीय शिक्षकों को नियुक्त किया गया है, ताकि नकल प्रकरण संबंध मामलों में नियंत्रण लगाया जा सके।