scriptछत्तीसगढ़ : नियम, शर्तों के साथ प्रारंभ हुई बस सेवा | Chhattisgarh: Bus service started with rules and conditions | Patrika News

छत्तीसगढ़ : नियम, शर्तों के साथ प्रारंभ हुई बस सेवा

locationरायपुरPublished: Jul 08, 2020 09:43:25 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

छत्तीसगढ़ शासन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर द्वारा बस आपरेटर की विभिन्न मांगों पर विचार करते हुए यात्री बसों को माह-जून 2020 टैक्स में छूट प्रदान की गई है.

छत्तीसगढ़ : नियम, शर्तों के साथ प्रारंभ हुई बस सेवा

file photo

दुर्ग. छत्तीसगढ़ शासन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर द्वारा बस आपरेटर की विभिन्न मांगों पर विचार करते हुए यात्री बसों को माह-जून 2020 टैक्स में छूट प्रदान की गई है, जिससे जिले के बस आपरेटर्स का लगभग 75 लाख रूपये का टैक्स छूट प्राप्त होगी।

दुर्ग से विभिन्न मार्गो पर बस सेवाएं प्रारंभ की गई यात्री बसों का विवरण

रायपुर मार्ग पर संचालित कुल 12 बसों का समय सुबह 6ः30 से शाम 6 बजे तक, धमधा मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, पाटन मार्ग पर संचालित कुल 7 बसों का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, दल्लीराजहरा मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक, खैरागढ़ मार्ग पर संचालित कुल 6 बसों का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे है ।
राज्य के अंदर लंबी दूरी की बसें अंबिकापुर, कोंटा और बैलाडीला के लिए कुल 4 बसें है। उक्त बसों के अलावा शेष बसों को निष्प्रयोग वाहनों के रूप में बिना टैक्स जमा किये, रखे जाने की सुविधा भी शासन द्वारा प्रदान की गयी है। जिसके तहत अभी तक कुल 394 वाहनों की सूची बस ऑपरेटर द्वारा कार्यालय में दी जा चुकी है। बस ऑपरेटर द्वारा उक्त बसों का संचालन पूर्णतः सेनेटाइज किये जाने के उपरांत प्रारम्भ किया गया है जो नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगी। लोगों को यात्री बस सुविधा अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस हेतु अंतरजिला परिवहन हेतु ई-पास की बाध्यता का शिथिलीकरण भी गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो